Wednesday, 1 February 2017

इंटेक्स का 'अक्वा अमेज प्लस' 4.7 इंच Hd डिस्प्ले के साथ मार्केट में हुआ लांच

इंटेक्स का 'अक्वा अमेज प्लस' 4.7 इंच Hd डिस्प्ले के साथ मार्केट में हुआ लांच

इंटेक्स की और से पेश किया गया नया डिवाइस इंटेक्स एक्वा अमेज़ प्लस है. ये स्मार्टफ़ोन इंटेक्स की बजट सीरीज एक्वा सीरीज को बढ़ाते हुए पेश किया गया है. बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा अमेज़ की पीढ़ी का ही नया स्मार्टफोन है.

गौरतलब है कि घरेलू मोबाइल फोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलॉजीज ने मंगलवार को नया स्मार्टफोन 'अक्वा अमेज प्लस' 6,290 रुपये में लांच किया. 'अक्वा अमेज प्लस' में 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इंटेक्स टेक्नॉलॉजीज के निदेशक व व्यापार प्रमुख निधि मार्कंडे ने एक बयान में कहा, “इंटेक्स में हम लगातार अपने उत्पादों और सेवाओं को अपग्रेड करते हैं. इस हैंडसेट में हमने एचडी डिस्प्ले दिया है, जो उच्च रेजोल्यूशन का अनुभव प्रदान करता है. इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है.

फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स एक्वा अमेज़ प्लस में 5-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल LEDLED फ़्लैश के साथ दिया गया है साथ ही इसमें एक 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है. इन सब के अलावा फ़ोन में EDGE, GPRS, वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS, A-GPS और माइक्रो USB सपोर्ट भी दी गई है.इसे आप देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से महज़ Rs. 6,290 में ले सकते हैं. और ये आपको ब्लैक, ब्लू, और ग्रे रंगों में आसानी से मिल जाएगा.

                   By Manish Kumar 

No comments:

Post a Comment